Saturday, 23 August 2008
हम आपके साथ हैं
बाल महोत्सव एक याज्ञिक आयोजन है.जहा बच्चो का सर्वंगीण विकास के लगभग सभी आयाम मौजूद है.ये महोत्सव पूरे विश्व में अपनी तरह का अकेला है जहाँ एक साथ १२ इवेंट्स संपन्न होते है.इसने ग्रामीण और शहरी,आमिर और गरीब हर तरह के बच्चे को एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया है.जिसने गों में एक क्रांति ला दी है.जिसके आयोजक देश के विभिन्न कोने में रहते हुए भी अपना सहयोग करते है। हम आपके इस आयोजन में साथ हैं। तन -मन -धन जैसे भी हो यह आयोजन आरा के लिए परम्परा बनना ही चाहिए। सभी भोजपुर्वासियों को जो बाहर रह रहे हैं ,उन्हें आगे आना चाहिए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment