बिहार की राजनीतिमें अब धीरे-धीरे उबल आना शुरू हो चुका है। एक तरफ जहाँ लालू रेलवे के बहानेअपना वोट बैंक बनाने की सोच रहे हैं वहीं नीतीश भी सरकार को गांव -गांव पंहुचा रहे हैं। लूमर भी दिल्ली से मन बनाकर बिहार जा पहुँचा है। नीतीश के साथ भी कई जगहों पर घूमा तथा लालू-रामबिलास-सोनिया के क्षेत्रों में भी घूम रहा है . बिहार की आम जनता का मन टटोलने के बाद यही बात सामने आ रही है की ज्यादा लोग केन्द्र में संप्रग तथा बिहार में नीतीश की सरकार चाह रहे हैं .मैंने उतरीबिहार के एक बाढ़ पीड़ित बुजुर्ग जिसकी पूरी फॅमिली उन्हें छोड़कर चली गयी है से पूछा की आप किसकी सरकार चाहते हैं.उन्होंने कहा की हम पीडितों को बिहार सरकार ठीक-ठाक व्यवस्था कर रही है ,चारों ओर विकास दिखना शुरू हो चुका है,लेकिन ऐ बबुआ जी ,हमन खातीरबिहार में नीतीश जी ही चाहिए,परन्तु केन्द्र में सोनिया गाँधी की सरकार बनानी चाहिए .एक युवा ने कहा की केन्द्र सरकार बुजुर्गों से लेकर युवा तथा बच्चों तक की विशेष ख्याल रख रही है।पाकिस्तान को आज पूरे विश्व के सामने नंगा कर दिया गया।
इस मिशन में लूमर कई तरह के लोगों मिले भाजपा में जहाँ अंतर्कलह जबरदस्त है .कुछ लोग आडवानी साहब को प्रधान मंत्री बबन चाहते हैं तो कुछ लोगों को आडवानी पसंद ही नहीं आ रहे हैं.पटना साहिब सीट के लिए जहाँ शत्रुघ्न सिन्हा स्वघोषित भाजपा के उम्मीदवार हैं वहीं आर के सिन्हा जो की मुरली मनोहर जी के खास आदमी हैं भी भाजपा के स्वघोषित उम्मीदवार हैं .वाम, संप्रग सरकार को एटमी मुद्दे को congres सरकार से pichha chudaee थी अब vo फ़िर से कांग्रेस का hath thamana चाह रही है ।
लोग सबसे jyada janta को bevkuf samjhate रहे है .पर इस बार bihar की janta सब कुछ samjhane लगी है . सावधान ..... ऐ netaon अब bari janta ki......
Sunday, 15 February 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment